नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  9425402406, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें।
Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News


WhatsApp Icon

18/10/2024 10:42 AM Total Views: 64217

फतेहपुर। फतेहपुर टेकारी गांव के पांच भाइयों के परिवार में एक साल बाद फिर रिश्तों का खून किया गया है। पिता प्रेम नारायण तिवारी की करीब एक साल पहले छोटे बेटे शिवम ने डंडे से पीटकर हत्या कर थी थी। पुलिस ने उसे गैरइरादतन हत्या के आरोप में जेल भेजा था। पिता की हत्या में वह जमानत पर है। इसी परिवार में अब भाइयों ने भाई धर्मेंद्र व भाभी रोली की निर्मम हत्या कर दी है।

बताया जाता है कि पिता की हत्या करने वाला शिवम मुंबई में रहता है। उसने दूसरी जाति की महिला से प्रेम विवाह किया था। इस हरकत से पिता नाराज हुए थे। वह शादी के बाद पिता से संपत्ति में हिस्सा मांगने आया था। पिता ने हिस्सा देने से इन्कार कर दिया था। उसने पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

ग्रामीणों ने बताया कि खेत-खलिहान व संपत्ति का विवाद हर परिवार में होता है। इस खानदान में भाइयों के बीच अनबन, किसी विनाश से कम नहीं है। पहले पिता की हत्या का कलंक सबसे छोटे बेटे शिवम पर लगा। धर्मेंद्र व रोली की हत्या का कलंक भाइयों शुभम, बूंदी, मां कृष्णावती, बहनों सोनी व नीलम व दामाद बबलू पर लगा है।

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

फतेहपुर जिले मेंफतेहपुर टेकारी गांव के पांच भाइयों के परिवार में एक साल बाद फिर रिश्तों का खून किया गया है। पिता प्रेम नारायण तिवारी की करीब एक साल पहले छोटे बेटे शिवम ने डंडे से पीटकर हत्या कर थी थी। पुलिस ने उसे गैरइरादतन हत्या के आरोप में जेल भेजा था। पिता की हत्या में वह जमानत पर है। इसी परिवार में अब भाइयों ने भाई धर्मेंद्र व भाभी रोली की निर्मम हत्या कर दी है।

बताया जाता है कि पिता की हत्या करने वाला शिवम मुंबई में रहता है। उसने दूसरी जाति की महिला से प्रेम विवाह किया था। इस हरकत से पिता नाराज हुए थे। वह शादी के बाद पिता से संपत्ति में हिस्सा मांगने आया था। पिता ने हिस्सा देने से इन्कार कर दिया था। उसने पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी।

ग्रामीणों ने बताया कि खेत-खलिहान व संपत्ति का विवाद हर परिवार में होता है। इस खानदान में भाइयों के बीच अनबन, किसी विनाश से कम नहीं है। पहले पिता की हत्या का कलंक सबसे छोटे बेटे शिवम पर लगा। धर्मेंद्र व रोली की हत्या का कलंक भाइयों शुभम, बूंदी, मां कृष्णावती, बहनों सोनी व नीलम व दामाद बबलू पर लगा है।

बेखौफ बूंदी धमकी देता था, चाहे लाश बिछ जाए..जमीन का एक कतरा नहीं देगा

संपत्ति पर पूरी तरह से कब्जा करने वाला बूंदी बेखौफ था। वह गांव और परिवार के बीच अक्सर चर्चा करता था कि संपत्ति पर किसी भाई को पैर नहीं रखने देगा। इसके लिए उसे चाहे लाशें बिछानी पड़ जाएं। उसकी यह जुबानी गुरुवार को सच हो गई। उसने ही ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से भाई व भाभी पर हमला किया।

पीठ पीछे बुलाते थे कुल्हाड़ीबाज

उसके तेवर से परिवार के साथ ग्रामीण भी खौफ खाते थे। पांच भाइयों के बीच 16 बीघा खेत, 10 बीघा बाग, पैतृक बड़ा मकान व एक नलकूप है। इनके बीच संपत्ति को लेकर पुराने समय से विवाद चला आ रहा है। बूंदी को गांव में सभी कुल्हाड़ीबाज के नाम से भी पीठ पीछे बुलाते थे।

पुलिस के सामने भी ग्रामीणों की जुबान बंद दिखी

बूंदी का उग्र स्वभाव और बात-बात पर कुल्हाड़ी लेकर आना ग्रामीणों के जेहन में दहशत पैदा कर चुका था। दिनदहाड़े भाई धर्मेंद्र व भाभी रोली को कुल्हाड़ी से काट डालने की घटना ग्रामीणों के सामने हुई। उसके खिलाफ पुलिस के सामने भी ग्रामीणों की जुबान बंद दिखी। शव जाने के बाद ही कुछ ग्रामीणों की जुबान खुली और उन्होंने धीरे-धीरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

जमीन पर गिराकर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से मारा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धर्मेंद्र और रोली कहासुनी करते हुए घर से बाहर आए। पीछे से बूंदी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा। यह देख धर्मेंद्र की चप्पल घर के पास ही छूट गई। वह अपनी जान बचाने के लिए सड़क की ओर दौड़ा, लेकिन कुएं के पास धर्मेंद्र को पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार किए।

सिर का एक हिस्सा फटकर बाहर आ गया

उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति पर प्रहार देख रोली चीखते हुए कुएं के पास पहुंची और पति को बचाने के लगी। दोनों भाई भाभी पर हमलावर हुए। उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारी। वह मरणासन्न हो गई। कुल्हाड़ी के प्रहार से सिर का एक हिस्सा फटकर बाहर आ गया और उसके हाथ में भी कुल्हाड़ी लगी।

बेटी की मौत की खबर पाकर फूटा गुस्सा

घटना के बाद सबसे पहले घायल व नाजुक हालत में रोली को एंबुलेंस से हथगाम सीएचसी और वहां से उसे हरदों सीएचसी ले गए थे। पिता शशि प्रकाश व उनके अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे। वह बेटी को जिंदा मान रहे थे। उधर, पुलिस कृष्णावती को पकड़ने के लिए घर के अंदर घुसी। इसी दौरान पिता को पता लगा कि रोली की भी मौत हो गई है। यह सुनकर पिता व अन्य परिजनों का धैर्य टूट गया और वह उग्र हो गए। कृष्णावती के बाहर आते ही परिजन डंडा लेकर आगे बढ़े, लेकिन मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाकर पीछे किया।

हत्या के बाद जेब से रुपये निकालकर भागे भाई

हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी एक सात-आठ वर्षीय बच्चे ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र को उसका छोटा भाई मार रहा था और मारने के बाद उसकी जेब से पैसा निकाला। कुल्हाड़ी समेत घर के पीछे की ओर से भाग निकला। वारदात के दौरान धर्मेंद्र व रोली का तीन वर्षीय बेटा कृष्णा भी मौके पर था। मारपीट देख स्थानीय लोगों ने कृष्णा को वहां से हटाकर एक कमरे में छिपा दिया। हत्या करने वालों का उस पर ध्यान नहीं गया। वह धर्मेंद्र के वंश का नाश तक कर सकते थे।

ये था पूरा मामला

भैंस बेचने की रकम के विवाद में गुरुवार दोपहर सगे भाई ने तीन साल के मासूम भतीजे के सामने भाई-भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मां, भाइयों समेत नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। वारदात के समय दहशतजदा ग्रामीण बीच-बचाव के लिए नहीं पहुंचे। आरोपी आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ मौके से भागा है। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर मां को हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित

पुलिस ने तड़पती रोली को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मां बोली कि भैंस बेचने की रकम धर्मेंद्र छीनकर जा रहा था। इसे लेकर ही भाइयों के बीच विवाद में घटना हुई। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जांच में एक छोटे भाई के हमला कर दंपती को मार डालने का मामला सामने आया है। गिरफ्तारी के लिए पांच टीम गठित की गई है।

मां, भाई, बहनों समेत नौ के खिलाफ दी गई तहरीर

धर्मेंद्र के ससुर शशि द्विवेदी ने हत्या में दामाद की मां, भाई बूंदी, शुभम तिवारी, बहनों नीलम, सोनी व सोनी के पति बबलू निवासी पाठक का पुरवा मवई थाना हुसैनगंज व दो से तीन अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। शशि ने तहरीर में बताया कि बेटी के जेवर पहले ही उसकी सास कृष्णावती ने छीन लिए थे।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031