नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
बाबा मठारदेव मेले में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में मानवाधिकार संगठन, पुलिस को सौंपा ज्ञापन – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

बाबा मठारदेव मेले में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में मानवाधिकार संगठन, पुलिस को सौंपा ज्ञापन


WhatsApp Icon

11/01/2026 6:28 PM Total Views: 339100

चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने की मांग

बाहरी असामाजिक तत्वों पर पुलिस रखे पैनी नजर: सन्नी चतुर्वेदी

सारनी। आगामी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सतपुड़ा की वादियों में स्थित बाबा मठारदेव महाराज के दरबार में लगने वाले विशाल मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी जयपाल इवनाती को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

संगठन के जिला मंत्री राकेश सोनी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में पुलिस प्रशासन का ध्यान मेले के दौरान सक्रिय होने वाले बाहरी गिरोहों और असामाजिक तत्वों की ओर आकर्षित किया गया है।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

12 से 22 जनवरी तक रहेगा मेले का आयोजन

ज्ञापन में जानकारी दी गई कि सारनी शहर में 12 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक बाबा मठारदेव महाराज का भव्य मेला आयोजित होगा। इस दौरान न केवल स्थानीय बल्कि दूर-दराज के जिलों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। भारी भीड़ का फायदा उठाने के लिए अक्सर महाराष्ट्र के नागपुर और आसपास के क्षेत्रों से जेबकतरे और चोर गिरोह शहर में सक्रिय हो जाते हैं, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

Advertisement Image

Advertisement Image

पिछले कड़वे अनुभवों से लेनी होगी सीख

संगठन ने पुलिस प्रशासन को याद दिलाया कि विगत वर्षों में मेले के दौरान सुरक्षा में चूक के कारण कई गंभीर घटनाएं घटित हुई थीं। इसमें महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी होना, मोटरसाइकिल चोरी और शहर के रिहायशी इलाकों में सूने मकानों को निशाना बनाना शामिल था। संगठन ने मांग की है कि पुराने अनुभवों को देखते हुए इस वर्ष पुलिस को ‘पूर्वानुमान’ के आधार पर पहले से ही अपनी खुफिया और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना होगा।

सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं

मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए जिला उप संगठन मंत्री सन्नी चतुर्वेदी ने अपना प्रभावशाली बयान जारी करते हुए कहा:

“बाबा का मेला हमारी आस्था का केंद्र है और यहां आने वाले हर एक श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मेले के दौरान सिर्फ खानापूर्ति न हो, बल्कि शहर के एंट्री प्वॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। अपराधी अपराध करने से पहले दस बार सोचें, ऐसी पुलिसिंग की जरूरत है। यदि मेले के दौरान हमारी माताओं-बहनों के साथ चेन स्नेचिंग या चोरी जैसी कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। हम पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं, लेकिन सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

श्रद्धालुओं से सतर्कता की अपील

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेले में आते समय कीमती आभूषण पहनने से बचें और अपने सामान की सुरक्षा के प्रति स्वयं भी सतर्क रहें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सावधानी बरतें।

थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी, जिला मंत्री राकेश सोनी, जिला महासचिव रवि पाटेकर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सोनारे, जिला उप संगठन मंत्री यमल शर्मा, शशांक चतुर्वेदी, जिला उप संगठन मंत्री सन्नी चतुर्वेदी, जिला प्रचार मंत्री कैलाश पाटिल, जिला वरिष्ठ प्रभारी श्रीपत माथनकर, जिला उपमंत्री निखलेश गजभिए, तहसील महामंत्री राकेश डहेरिया, तहसील उपाध्यक्ष पंकज उर्फ पिंटू मालवी, उमेश झरबडे, तहसील मंत्री सुनील ठाकुर एवं दिनेश यादव सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031