नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
‘फर्जी फ्रेंड’ का असली चेहरा उजागर: सारिका मिस्त्री पर कीचड़ उछालने वाली पायल जेल में, अय्यूब मंसूरी दर-दर भटकने को मजबूर – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

‘फर्जी फ्रेंड’ का असली चेहरा उजागर: सारिका मिस्त्री पर कीचड़ उछालने वाली पायल जेल में, अय्यूब मंसूरी दर-दर भटकने को मजबूर


WhatsApp Icon

11/01/2026 1:00 PM Total Views: 339097

1.11 करोड़ व्यूअर्स का दम भरने वाला कथित पत्रकार और वकील पुलिस की गिरफ्त से दूर, हाईकोर्ट में टली सुनवाई

सारनी। खुद को वकील, पत्रकार और 1 करोड़ 11 लाख व्यूअर्स का हितेषी बताकर ब्लैकमेलिंग का साम्राज्य चलाने वाले अय्यूब मंसूरी और उनके सहयोगियों का फर्जीवाड़ा आखिरकार बेनकाब हो गया है। सारिका मिस्त्री के खिलाफ रचे गए झूठे आरोपों के षड्यंत्र में शामिल आरोपी पायल दर्शमा के झूठ की पोल न्यायालय में खुल गई, जिसके बाद माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं, मामले का मुख्य सूत्रधार अय्यूब मंसूरी गिरफ्तारी के डर से फरार है।

साजिश का पर्दाफाश: कोर्ट में नहीं टिके झूठ

पुलिस जांच में सामने आया कि अय्यूब मंसूरी ने अपनी दुकान पर काम करने वाली पायल दर्शमा (निवासी गजानन वार्ड क्र. 6) को मोहरा बनाकर 22 दिसंबर को सारिका मिस्त्री के खिलाफ झूठी शिकायत करवाई थी। पायल ने थाने के बाहर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सारिका का चरित्र हनन किया था। हालांकि, जब एसडीओपी कार्यालय में पूछताछ हुई, तो पायल के आरोप पूरी तरह निराधार और “सफेद झूठ” साबित हुए।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

शुक्रवार को पुलिस पायल को बयान के लिए बैतूल न्यायालय ले गई थी। इसके बाद शनिवार को उसे दोबारा माननीय एट्रोसिटी (ST/SC) कोर्ट में पेश किया गया। यहाँ वीडियो और तथ्यों के आधार पर पायल के झूठ की परतें खुल गईं। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पायल का जेल वारंट काट दिया, जिसके बाद सारनी पुलिस ने उसे जेल दाखिल करवाया।

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

Advertisement Image

Advertisement Image

धाराएं बढ़ीं, तीन नए नाम जुड़े

प्रताड़ित महिला द्वारा एसपी से मुलाकात और पुलिस को दिए गए कथनों के बाद मामले में आईटी एक्ट की धारा 67 और बीएनएस की धारा 3(5) का इजाफा किया गया है। जांच के बाद इस षड्यंत्र में पायल दर्शमा के अलावा शोभा चौहान और हरि चौहान का नाम भी आरोपी के रूप में जोड़ा गया है।

मास्टरमाइंड की अग्रिम जमानत खारिज, अब 16 को सुनवाई

फर्जी पत्रकार और कथित वकील अय्यूब मंसूरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बैतूल न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद वह हाईकोर्ट की शरण में गया था। 8 जनवरी को होने वाली सुनवाई अब 16 जनवरी तक टल गई है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है, जबकि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दर-दर भटक रहा है।

जनचर्चा: भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं

पायल दर्शमा के जेल जाने की खबर फैलते ही शहर में चर्चा है कि दूसरों का चरित्र हनन करने वालों का यही हश्र होता है। एक महिला होकर दूसरी महिला पर कीचड़ उछालना पायल को भारी पड़ गया। अब सोमवार को न्यायालय में उसकी जमानत याचिका पेश की जाएगी।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031