नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
दुबई के आसमान में मातम: एयरशो के दौरान भारत का ‘तेजस’ क्रैश, विंग कमांडर नमन स्याल शहीद – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

दुबई के आसमान में मातम: एयरशो के दौरान भारत का ‘तेजस’ क्रैश, विंग कमांडर नमन स्याल शहीद


WhatsApp Icon

22/11/2025 4:21 PM Total Views: 339112

न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में चल रहे प्रतिष्ठित एयरशो का आखिरी दिन एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना के साथ समाप्त हुआ। शुक्रवार दोपहर भारत का गौरव माना जाने वाला स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ एक एरोबैटिक डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर नमन स्याल वीरगति को प्राप्त हो गए। घटना के बाद दुबई एयरशो में सन्नाटा पसर गया और वहां मौजूद हजारों दर्शकों के चेहरे पर खौफ और गम की लकीरें खिंच गईं।

वह 8 मिनट और अचानक तबाही

स्थानीय समयानुसार यह हादसा दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के करीब 8 से 9 मिनट बाद हवा में अपने करतब दिखाने शुरू किए थे। विमान ने हवा में दो से तीन चक्कर लगाए ही थे कि अचानक नियंत्रण खो बैठा।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

एक चश्मदीद मनोज कुमार टुटेजा ने उस भयावह मंजर को बयां करते हुए कहा: “लड़ाकू विमान तेजस ‘नेगेटिव जी’ (Negative G) कलाबाजी कर रहा था। वह उस समय पहले से ही काफी नीचे था। एक पल के लिए लगा कि विमान संभल गया है, लेकिन अगले ही पल वह सीधे जमीन पर जा गिरा। यह सब इतना चौंकाने वाला था कि देखते ही देखते विमान एक विशाल आग के गोले में तब्दील हो गया। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा खौफनाक मंजर पहले कभी महसूस नहीं किया।”

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

Advertisement Image

Advertisement Image

घटनास्थल पर अफरा-तफरी और रेस्क्यू

हादसे के तुरंत बाद अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दिया। एयरशो देखने पहुंचे जिग्नेश वारिया ने बताया कि वहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। विमान को गिरता देख और आग की लपटें उठती देख दर्शकों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग हतप्रभ थे।

हालांकि, यूएई की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों (Fire and Emergency Teams) ने गजब की तत्परता दिखाई और तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयरशो को करीब दो घंटे के लिए रोक दिया गया।

कौन थे विंग कमांडर नमन स्याल?

हादसे में जान गंवाने वाले 37 वर्षीय विंग कमांडर नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के रहने वाले थे। वह पिछले 16 वर्षों से भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे और वर्तमान में कोयंबटूर में तैनात थे।

पत्नी अफसाना के साथ नामांश स्याल

शहीद के पिता और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ ने ‘मध्यप्रदेश वॉइस’ से भावुक बातचीत में बताया कि “नमन पिछले 6 दिनों से दुबई एयरशो में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। शुक्रवार को शो का अंतिम दिन था। नमन की पत्नी अफसाना भी भारतीय वायुसेना में बतौर ग्राउंड ऑफिसर देश की सेवा कर रही हैं।”

भारतीय वायुसेना (IAF) ने घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस कठिन समय में वह शोकग्रस्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ (Court of Inquiry) का गठन कर दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए इसे देश के लिए एक बड़ी क्षति बताया है। तेजस का इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जीई (GE) ने बयान जारी कर कहा है कि वे हादसे की जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

दुबई एयरशो, जो 17 नवंबर से डीडब्ल्यूसी (DWC) साइट पर चल रहा था, का समापन इस त्रासदी के साथ हुआ, जिसने न केवल एक होनहार पायलट को छीन लिया बल्कि पूरे देश को गमगीन कर दिया है।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031