नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
आबकारी और पुलिस की नाक के नीचे फलफूल रहा अवैध शराब का धंधा, ठेकेदार का दलाल बन रहा ‘विजय’, मिलीभगत के आरोप – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

आबकारी और पुलिस की नाक के नीचे फलफूल रहा अवैध शराब का धंधा, ठेकेदार का दलाल बन रहा ‘विजय’, मिलीभगत के आरोप


WhatsApp Icon

03/08/2025 12:16 AM Total Views: 263964

बैतूल/सारणी। सारणी नगर पालिका क्षेत्र और आसपास के दर्जनों गांवों में अवैध शराब का धंधा चरम पर है। आरोप है कि लाइसेंसी शराब ठेकेदार और उनके दलाल ‘विजय उपरालय’ के माध्यम से यह गोरखधंधा आबकारी और पुलिस की नाक के नीचे फलफूल रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र अवैध शराब की मंडी में तब्दील हो गया है।

क्षेत्रीय लोगों, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन जिला आबकारी अधिकारी और पुलिस विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते यह गोरखधंधा विकराल रूप धारण करता जा रहा है।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

वैष्णवी ट्रेडर्स के संरक्षण में फलफूल रहा अवैध कारोबार

आरोप है कि स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार मे वैष्णवी ट्रेडर्स के संरक्षण में उनका दलाल, पाथाखेड़ा निवासी पूर्व पार्षद ‘विजय उपरालय’, नपा क्षेत्र की कॉलोनी सहित लंबे समय से गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री करवा रहा है। शराब ठेकेदार द्वारा खुद के बोलेरो वाहनों से खुलेआम गांव-गांव अवैध दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देसी शराब बिकवाई जा रही है।

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

अधिकारियों की मिलीभगत पर संदेह

इस मामले में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान चला रहे पुलिस अधीक्षक और आबकारी अधिकारी को सख्ती के साथ शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश देने चाहिए, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ठेकेदार और प्रशासन के मिलीभगत और कार्य प्रणाली संदेह के घेरे में आ रही है।

क्षेत्र के पाथाखेड़ा, शोभापुर के वार्डों सहित सारणी के मांग मोहल्ला, बाजार चौक, नगर पालिका चौक, खैरवानी, बाकुड़, विक्रमपुर, गाताखेड़ा, से लेकर आमला सीमा में रातेड़ा सहित आसपास के इलाकों में शराब की अवैध बिक्री खुद लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा डिलीवरी देकर कराई जा रही है। और इन सब के पीछे मुख्य नाम पाथाखेड़ा के दलाल ‘विजय उपरालय’ का नाम सामने आ रहा है।

रसूख का दिखावा, नाम बदलने का खेल

पाथाखेड़ा निवासी एक पूर्व पार्षद और शराब ठेकेदार का दलाल ‘विजय’ अपने आपको मुलताई के एक बड़े भाजपा नेता का बचपन का दोस्त और करीबी बताकर लोगों के सामने रसूख झड़ता है।

गुरुवार को सारणी पुलिस ने वार्ड 12 में शराब पकड़ी, तो यह पकड़वाने वाला दलाल तत्काल थाने पहुंचा। उस वक्त जिस व्यक्ति के पास से पुलिस ने शराब जप्त की थी, उसने ही ‘विजय उपरालय’ नामक व्यक्ति का नाम खुलकर लेकर कहा था कि ‘विजय’ शराब उपलब्ध कराता है। मौके पर मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। जैसे ही इसकी भनक बाहर बैठे ‘विजय’ को लगी, तो उसने अपने एक व्यक्ति को बोला कि पत्रकार को 5 मिनट के लिए थाने से बाहर बुला लो, मैं सब सेटिंग जमा लूंगा।

आरोप है कि पलक झपकते ही ‘विजय उपरालय’ का नाम लेने वाले आरोपी ने सुनील सूर्यवंशी का नाम ले लिया कि शराब सुनील ने उपलब्ध कराई। इतना ही नही, स्वयं ‘विजय’ ने थाने से बाहर आकर कहा कि सेटिंग जम गई है, मेरा नाम नहीं आएगा, और ना ही इनके फोटो अखबारों में आएगी, पक्की बात हो गई है।

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

मजेदार बात यह है कि छोटे-छोटे प्रेस नोट देने वाली पुलिस ने इस मामले का प्रेस नोट जारी नहीं किया। जिले से लेकर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक तक के पत्रकारों ने पुलिस को बार-बार कॉल कर प्रेस नोट मांगा, लेकिन नहीं मिलने पर मौखिक जानकारी ही ली गई। सैकड़ों बार फोटो मांगने पर भी आरोपी की फोटो पुलिस ने नहीं दी, जबकि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान वीडियो और फोटो दोनों ली थी।

इस मामले को लेकर पत्रकारों का कहना है कि अब पुलिस भी अखबारों और पत्रकार के नाम से उनका काम जमाने लगी है। पुलिस की इस कार्यशैली से कई सवाल उठ रहे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

उक्त सारी घटनाओं के विषयों पर चर्चा करने के लिए 7389194819 जिला आबकारी अधिकारी अंशुमान सिंह से बार-बार कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031