डब्ल्यूसीएल खदान में चोरी: तीन आरोपी गिरफ्तार, 12,000 रुपये की संपत्ति बरामद
25/11/2024 10:59 PM Total Views: 84400
सारणी। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रोशन जैन की निगरानी में थाना सारणी एवं चौकी पाथाखेड़ा की पुलिस टीम ने डब्ल्यूसीएल खदानों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर गंभीरता से कार्यवाही की है।
चोरी की घटना:
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
दिनांक 20 अक्टूबर 2024 की रात्रि, लगभग 3:30 बजे, सारणी खदान से अज्ञात चोरों द्वारा इलेक्ट्रिक केबल (तार) चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस संबंध में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 457/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि इस चोरी में ओझाढाना बगडोना निवासी जामगिरी और उसके दो साथी शामिल हैं। इसके बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मुख्य आरोपी जामगिरी पिता ज्ञानूगिरी (18 वर्ष, निवासी ओझाढाना) ने अपने दो साथियों बंटी पिता अशोक पवार (35 वर्ष, निवासी पाथाखेड़ा) और विकास पिता सुखराम धुर्वे (28 वर्ष, निवासी पाथाखेड़ा) के साथ मिलकर 50 मीटर इलेक्ट्रिक केबल चोरी करने की बात स्वीकार की।
Read Also This:
गिरफ्तारी के दौरान तीनों आरोपियों के कब्जे से 15 मीटर केबल, जिसकी कीमत लगभग 12,000 रुपये है, जो कि आरोपियों से बरामद किया गया। आज इन तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल बैतूल भेजा गया।
पुलिस की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक आसिफ खान, आरक्षक रविमोहन, सुभाष मंडलोई, सैनिक सुभाष रघुवंशी, हीरालाल पवार, और विनोद बरकड़े ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय पुलिस की तत्परता से खदानों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को बेहतर किया जा सका है।