नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
सन्नी अलबेला, वैशाली रैकवार का देवी जागरण 16 जनवरी को, इंडियन आईडियल फेम मयूरी साहा 18 तो रागिनी शिंदे 20 जनवरी को देगी प्रस्तुति – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

सन्नी अलबेला, वैशाली रैकवार का देवी जागरण 16 जनवरी को, इंडियन आईडियल फेम मयूरी साहा 18 तो रागिनी शिंदे 20 जनवरी को देगी प्रस्तुति


WhatsApp Icon

14/01/2026 4:15 PM Total Views: 339101

मेला प्रांगण में  15 को दोपहर 2 बजे से होगा आदिवासी लोकनृत्य, आकर्षक लाइटिंग और सराउंड साउंड सिस्टम से लैस होगा मंच, प्रस्तुतियों के बीच होगी रंगारंगा आतिशबाजी।

सारनी। श्रीश्री 1008 बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव 2026 के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति गुरुवार 15 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी। आगामी 21 जनवरी तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहेगा। इस दौरान इंडियन आईडियल फेम की कलाकार मयूरी साहा और रागिनी शिंदे के गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

Advertisement Image

Advertisement Image

नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 12 से 22 जनवरी तक बाबा मठारदेव मेले का आयोजन किया जाता है। इसके तहत मेले में आनंद उत्सव 2026 के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि कार्यक्रमों की शृंखला में गुरुवार 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे से ममता उईके एवं साथी कलाकारों द्वारा आदिवासी लोक संगीत की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 16 जनवरी को शाम 7 बजे से सारेगमपा फेम के कलाकार महाकाल सरकार फेम मुंबई की वैशाली रैकवार एवं उज्जैन के सन्नी अलबेला के देवी जागरण का आयोजन होगा। 18 जनवरी को इंडियन आईडियल फेम कलाकार मयूरी साहा का लाइव शो शाम 7 बजे से आयोजित होगा। देवी जागरण का कार्यक्रम 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे से मेला प्रांगण में होगा। इंडियन आईडियल फेम रागिनी शिंदे की हिंदी गीतों की सरगम कार्यक्रम का आयोजन 20 जनवरी को शाम 7 बजे से मेला प्रांगण में होगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से दी जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने का आग्रह किया है।

रंगारंग आधुनिक लाइटिंग और सराउंड साउंड से लैस होगा मंच

कार्यक्रमों में नगर पालिका सारनी द्वारा इस वर्ष आकर्षक ट्रैस लाइटिंग, सराउंड साउंड सिस्टम की व्यवस्था की है। कार्यक्रमों में प्रस्तुति के बीच आकर्षक रंगारंग आतिशबाजी की होगी। नए ऑडिटोरियम स्टाइल मंच के समक्ष दर्शकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था भी की गई है।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031