नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
वीर शहीदों को युवाओं ने किया नमन! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान दिवस – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

वीर शहीदों को युवाओं ने किया नमन! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान दिवस


WhatsApp Icon

26/03/2025 11:13 PM Total Views: 270964

देशभक्ति के रंग में रंगा शहर!

सारणी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सारणी जिला मुल्ताई के स्वयंसेवकों ने शासकीय महाविद्यालय बगडोना सारणी और ग्लोबल आई.टी.आई, नर्सिंग कॉलेज में वीर शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया। इस मौके पर देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

▍अतिथियों ने किया शहीदों को नमन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कमलेश सिंह (जिला महामंत्री भाजपा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष) और विशेष अतिथि श्री अमित गुप्ता (जिला सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुल्ताई), श्री रंजीत डोंगरे (नगर बौद्धिक प्रमुख RSS सारणी नगर), श्रीमती डॉ रश्मि रजक (प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बगडोना) और श्री विजेश सोनी (संचालक ग्लोबल आई टी आई एवं नर्सिंग कॉलेज बगडोना) की उपस्थिति में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती और देश के वीर योद्धा शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

▍मुख्य वक्ता ने किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री कमलेश सिंह ने कहा कि शहीद दिवस बलिदान दिवस की 23 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हमारे देश के वीर जाबाज शहीद आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को फांसी दी गई थी जो हमारे भारत वासियों के लिए बलिदान दिवस है। उन्होंने कहा कि वीर जाबाज शहीदों ने हंसते-हंसते भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए 23 वर्ष की आयु में तीनों क्रांतिकारीयों ने देश को एकजुट करते हुए लाला लाजपत राय जी की हत्या का बदला लेने की ठानी और 13 अप्रैल सन 1919 जलियांवाला बाग हत्याकांड में बेकसूर देशवासियों को गोलियों से अंग्रेजों ने भून दिया था। जिसे उनको उस घटना ने झंझोर दिया और उसकी आग भगत सिंह ने दिल में ज्वाला की तरह जलाते हुए अंग्रेजों के साथ लोहा लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर अंग्रेज अधिकारी सांडस से बदला लेकर देश के आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

▍क्रांति की अलख जगाई

मुख्य वक्ता समाजसेवी श्री रंजीत डोंगरे ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के जन्म से लेकर 12 वर्ष की आयु में ही क्रांतिकारी कार्य करते हुए आजादी की लड़ाई में जुट गए थे और बहरी अंग्रेज सरकार को सुनाने को विधानसभा असेंबली में बम फेंककर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पर्चे देश की आजादी के लिए फेंके जिससे देश में आजादी की अलख जग गई उनकी गिरफ्तारियों हुए केस चलाया गया और अंग्रेजी हुकूमत ने षड्यंत्र रचते हुए उन्हें तय समय से एक दिन पूर्व 23 मार्च शाम 7 फांसी दी गई।

▍हंसते-हंसते झूल गए फांसी पर

तीनों वीर जाबाज योद्धा फांसी के फंदे को चूमकर हंसते-हंसते मेरा रंग दे बसंती चोला गीत और सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में गीत गाकर इंकलाब जिंदाबाद नारे लगाकर फांसी के फंदे में झूल गए। और भारत माता की आजादी में महत्वपूर्ण अहम भूमिका लोगो में क्रांति की अलख जगाकर देश के लिए अपने प्राणों को भारत माता के चरणों में न्यौछावर कर दिया।

▍युवाओं को प्रेरित किया

तीनों वीर शहीदों की जीवन चित्रण जन्म से लेकर स्कूल, कॉलेज, शिक्षा, जवानी, क्रांतिकारी संघर्ष की गाथाएं को छात्र छात्राओं उपस्थित लोगों के बीच 23 मार्च बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाना ओर अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर जाबाज शहीदो के इतिहास को देश के युवाओं को जानना सुनना पढ़ना चाहिए और उनके सपनो को पूरा करते हुए उनके आग्रह किया कि आजादी के महत्व को समझना चाहिए और महापुरुषों के पथ चिन्हों में चलकर देश के प्रगति में प्रत्येक व्यक्तियो को अपना विशेष योगदान देना चाहिए।

▍छात्र-छात्राएं रहे उपस्थित

इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बगडोना सारणी कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं और ग्लोबल आईटीआई कॉलेज नर्सिंग कॉलेज बागडोना सारणी की छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं स्टाफ गण भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031