कुणबी समाज की कड़ी प्रतिक्रिया: रविंद्र देशमुख आत्महत्या कांड में भाजपा के खिलाफ न्याय की मांग
08/11/2024 3:49 PM Total Views: 83308
बैतूल/सारनी। रविंद्र देशमुख आत्महत्या कांड के 33 दिन बाद भी मुख्य आरोपी रंजीत सिंह की गिरफ्तारी में बैतूल पुलिस का हाथ ज़ीरो साबित हुआ है। इस पर कुणबी समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। समाज के सदस्यों का आरोप है कि पुलिस ने भगोड़े आरोपियों पर इनाम बढ़ाकर 5000 रुपये तो कर दिया, लेकिन उन्हें पकड़ने में कोई वास्तविक प्रयास नहीं कर रही है।
कुणबी समाज ने बगडोना में एक आपात बैठक आयोजित की, जहां मृतक रविंद्र देशमुख को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निर्णय लिया गया कि वे मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। समाज के अध्यक्ष विजय पड़लक ने कहा कि ऐसा क्यों है कि पुलिस प्रशासन आरोपियों को पकड़ने में असफल है और उन्हें अग्रिम जमानत के लिए सहूलियत दे रही है।
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
युवा नेता हेमंत धोटे ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा कुणबी समाज के साथ धोखाधड़ी की है। उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार ने पहले स्व. आबूराव मकोड़े को निलंबित करवाया और अब रविंद्र देशमुख के मामले में उदासीनता दिखाई जा रही है।
कुणबी समाज का यह मानना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस मामले की गहराई में जाकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि समाज के लोगों को न्याय मिल सके और आरोपी सलाखों के पीछे हों। कुणबी समाज अब एकजुट होकर अपनी आवाज को उठाने के लिए तैयार है।