हॉस्पिटल में संचालित हो रहा था फर्जी मेडिकल स्टोर
09/10/2024 12:41 PM Total Views: 260574
जांच टीम ने बैतूल कलेक्टर के आदेश को बनाया मजाक, हुई लीपापोती की कार्यवाही
बैतूल कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ की बनाई टीम ने उड़ा दी धज्जियां
सारनी। बगडोना क्षेत्र के मेहतराम फ्रैक्चर हॉस्पिटल में संचालित एक फर्जी मेडिकल स्टोर ने मरीजों के लिए गंभीर संकट पैदा कर दिया है। यहां पर एक्सपायरी दवाइयों की बिक्री के चलते मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला तब उजागर हुआ जब “मध्यप्रदेश वॉइस ” ने इस अस्पताल के खिलाफ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की।
घटना का विवरण:
28 सितंबर को कमला महोबिया नामक महिला कंधे के फ्रैक्चर के इलाज के लिए मेहतराम अस्पताल आईं थीं। उन्होंने अस्पताल के अंदर स्थित मेडिकल स्टोर से दवाइयाँ खरीदीं, जिनकी एक्सपायरी डेट 30 सितंबर थी। तीन दिन तक दवाइयों का सेवन करने के बाद जब महिला में सूजन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं दिखने लगीं, तब परिवार ने दवाओं की पैकेजिंग की जांच की। जब उन्हें एक्सपायरी डेट के बारे में पता चला, तो उनमें हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने इसे हल्के में लेते हुए कहा कि अभी दो दिन बाकी हैं, जिससे उनकी जिम्मेदारी को टालने की कोशिश की गई।
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
अस्पताल की लापरवाही:
एक्सपायर्ड दवाओं का सेवन मरीजों की स्थिति को और बिगाड़ सकता है। इस लापरवाही से स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मरीजों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता इस चिकित्सा संस्थान के प्रबंधन की गंभीरता की कमी को दर्शाती है।
इसके अलावा, अस्पताल में कर्मचारियों की क्वालिफिकेशन और बायो मेडिकल वेस्ट की परमिशन से संबंधित कई सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि, जांच टीम ने इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिससे पत्रकारों के बीच और चिंता बढ़ रही है।
जांच के संबंध में जिला कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्रकुमार कुमार सूर्यवंशी से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनसे संपर्क नही हो पाया।
इनका कहना है –
जांच टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है जानकारी अभी नहीं दे सकते ।
रविकांत उइके, सीएमएचओ बैतूल
मेरे द्वारा जांच की गई है, अलग से पार्टिशन करके दवाई बेची जा रही थी, जिसमें अंदर से गेट और बाहर से मिनी विंडो दवाई खरीदने के लिए थी, दवाई के सैंपल लिए है और बिल मांगे है आगे कार्यवाही जारी रहेगी ।
प्रवीण, ड्रग स्पेक्टर बैतूल
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

रिलेटेड न्यूज
