नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
पुलिस बनी देवदूत: चोपना में रपटे पर फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस को बचाया, SP की तत्परता से टला बड़ा हादसा – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

पुलिस बनी देवदूत: चोपना में रपटे पर फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस को बचाया, SP की तत्परता से टला बड़ा हादसा


WhatsApp Icon

09/07/2025 12:28 AM Total Views: 257508

(संवाददाता: प्रवीर कुमार, 9425402406)

सारनी। बैतूल जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के कुशल नेतृत्व में बैतूल पुलिस देवदूत बनकर सामने आई है। एसपी के त्वरित निर्देशों और थाना प्रभारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिसमें बालाजी इंटरनेशनल स्कूल के कई मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

दरअसल, एसपी निश्चल एन. झारिया ने जिले में भारी बारिश के चलते सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुल-पुलियों, रपटों और जलभराव वाले इलाकों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर आमजन के जीवन की रक्षा सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों के जिम्मेदार नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किसी भी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना को रोकने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा था।

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

चोपना पुलिस की तत्परता से बची बच्चों की जान

एसपी के इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए थाना चोपना प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर को सूचना मिली कि ग्राम बर्री और बादलपुर के बीच एक रपटे पर तेज बहाव के बावजूद बालाजी इंटरनेशनल स्कूल की बस पार करने की कोशिश कर रही है, जिसमें कई स्कूली छात्र-छात्राएं सवार हैं।

थाना प्रभारी सातनकर ने बिना देर किए तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रपटे पर पानी का बहाव बहुत तेज था और बस किसी भी पल पलट सकती थी। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को सुरक्षित स्थान थाना चोपना पहुंचाया।

थाने में बच्चों को तत्काल नाश्ता कराया गया और उनके परिजनों को सूचित किया गया। पुल पर जलस्तर कम होने के बाद ही बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके घरों के लिए रवाना किया गया।

स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने की पुलिस की सराहना

पुलिस द्वारा समय पर की गई इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आज बच्चों की जान बचाकर एक मिसाल कायम की है।

पुलिस ने मौके पर मौजूद परिजनों को भी समझाइश दी कि तेज बहाव के दौरान किसी भी स्थिति में पुल या रपटा पार करना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने परिजनों से अपील की कि वे अपनी और अपने बच्चों की जान को खतरे में न डालें।

एसपी की अपील: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झरिया ने आमजन से अपील की है कि वे तेज बहाव वाले नालों, नदियों, रपटों और पुल-पुलियों को पार न करें। उन्होंने लोगों से अपने और अपने बच्चों के जीवन को खतरे में डालने से बचने और कोई भी गैर जिम्मेदाराना या लापरवाहीपूर्ण कार्य न करने का आग्रह किया है।

एसपी ने लोगों से संकट की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/डायल 112 पर संपर्क करने और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी सावधानी संबंधी निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि “आपकी सतर्कता और सहयोग ही सभी की सुरक्षा की गारंटी है।”

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031