नमस्कार मध्यप्रदेश वॉइस न्यूज पोर्टल मे आपका स्वागत हैं, खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे  7489579303, 👉बैतूल जिले के हर तहसील में संवाददाता चाहिए। 📞 संपर्क करें।
सारणी में कृषि सेवा केंद्र पर प्रशासन की पैनी नजर: लाइसेंस वैध, खाद बिक्री बंद, सतर्कता बरतने की हिदायत – Madhya Pradesh Voice

Madhya Pradesh Voice

Latest Online Breaking News

सारणी में कृषि सेवा केंद्र पर प्रशासन की पैनी नजर: लाइसेंस वैध, खाद बिक्री बंद, सतर्कता बरतने की हिदायत


WhatsApp Icon

02/07/2025 10:43 AM Total Views: 257342

सारणी। जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के सख्त निर्देशों के बाद सारणी में कृषि सेवा केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। सारणी नायब तहसीलदार/घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने मंगलवार को सारणी स्थित मेसर्स व्ही.के. कृषि सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण कर कृषि सेवा केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान, तहसीलदार ने मेसर्स व्ही.के. कृषि सेवा केंद्र के संचालक पंजाबराव बारस्कर से दुकान संचालन के संबंध में लाइसेंस मांगा। पंजाबराव ने लाइसेंस क्रमांक Rs/447/1403/60/2021 प्रस्तुत किया, जो 10 जून 2026 तक वैध पाया गया। लाइसेंस में धारक का नाम श्रीमती नम्रता बारस्कर दर्ज था।

ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

हालांकि, जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। पंजाबराव बारस्कर ने बताया कि उनकी दुकान में पहले खाद और बीज दोनों का विक्रय किया जाता था, लेकिन वर्ष 2018 से ग्राहकी कम होने के कारण उन्होंने खाद का विक्रय बंद कर दिया है और अब सिर्फ बीज का विक्रय किया जाता है।

Read Our Photo Story
यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

इस जानकारी के बाद तहसीलदार ने कहा कि नकली खाद बीज बेचते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार संतोष पथोरिया ने बताया कि जिला कलेक्टर से मिले निर्देश के अनुसार खाद बीज भंडार का बारीकी से निरीक्षण चल रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को खुले बाजार में बेचे जाने वाली खाद बीज की दुकानों पर अमानक स्तर की खाद बीज का भी निरीक्षण किया गया। अच्छी बात यह है कि क्षेत्र की किसी भी दुकान में नकली खाद बीज नहीं पाए गए।

हालांकि, सभी खाद बीज भंडार के संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कीटनाशक बेचते समय किसानों को सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए जानकारी जरूर दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो सके।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।


लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031